सोमेश्वर में अब होगा कूड़े का निस्तारण भूमि हो गयी चयनित
सोमेश्वर।
व्यापार मंडल सोमेश्वर के अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा की अध्यक्षता में कूड़ा निस्तारण संबंध में एक बैठक आहूत की गई जिसमें तहसीलदार खुशबू आर्य पांडे जिला पंचायत के पदाधिकारी स्वजल के अधिकारी की संयुक्त बैठक की गई
जिस में चर्चा की गई कोसी नदी में जो कूड़ा डाला जा रहा है उसको कोसी नदी में ना डाल कर उसके निस्तारण पर चर्चा की जिसमें तय किया गया सोमेश्वर में कूड़े के निस्तारण हेतु तहसील द्वारा प्रस्तावित भूमि में कूड़ा एकत्रित किया जाएगा
बाजार क्षेत्र में कूड़े की साफ-सफाई की जिम्मेदारी व्यापार मंडल की होगी प्रस्तावित भूमि में स्वीकृति प्रदान होने तक अल्प कूड़ा एकत्रित कर एक स्थान पर एकत्रित किया जाएगा एकत्रित स्थल से जिला पंचायत सप्ताह में 2 दिन कूड़ा उठाएगा
व्यापार मंडल यूजर चार्ज जिला पंचायत को नहीं देगा व्यापारियों द्वारा कूड़ा नदी में नहीं डाला जाएगा यदि कोई भी सार्वजनिक स्थान में कूड़ा डालता है तो उसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन व जिला पंचायत द्वारा कार्रवाई की जाएगी
व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा का कहना है सभी व्यापारियों के साथ एक बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी इस मौके पर शिवेंद्र बोरा हरिहर उपाध्याय कैलाश जोशी श्यामसुंदर बोरा कैलाश बोरा जगदीश बोरा पंकज जोशी विनोद पांडे आदि
रिपोर्ट भूपाल बोरा