पनुवानौला में भगवान राम ने किया अभिमानी रावण का वध
*पनुवानौला में भगवान राम ने किया अभिमानी रावण का वध*
पनुवानौला: धौलादेवी ब्लॉक के पनुवानौला में चल रही रामलीला के दसवें दिन राम -रावण युद्ध के बाद भगवान श्रीराम ने अभिमानी रावण का वध कर दिया, इसके बाद भगवान राम ,लक्ष्मण ,सीता, वनवास से जब अयोध्या लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया,
रामलीला में कई भावपूर्ण दृश्यों का मंचन किया गया जिनका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया, रावण वध के मंचन से पूर्व अहिरावण द्वारा भगवान राम लक्ष्मण का अपहरण, हनुमान का पाताल लोक गमन, मकरध्वज बंधन ,अहिरावण वध आदि दृश्यों का शानदार मंचन किया गया ।
राम की भूमिका में सूरज बिष्ट, लक्ष्मण कमल जोशी, सीता सुमित सुयाल ,हनुमान कुंदन सिंह गैड़ा,भरत प्रियांशु भट्ट, शत्रुघ्न कृष्णा राणा, वशिष्ठ अमित जोशी, मकरध्वज रवि जोशी, रावण हेमंत शाह, अहिरावण अंकित बनौला रहे ।