नई दिल्ली में उत्तराखंड महाकौथिक के माध्य्म से उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति को बढ़ाने का दिया संदेश
पर्वतीय जन कल्याण एवं सांस्कृतिक मंच, नंगली सकरावती, राणाजी एन्क्लेव, नजफगढ़, नई दिल्ली द्वारा उत्तराखंड महाकौथिक और एक भव्य जागरण की प्रस्तुति के साथ साथ प्रसिद्ध कीर्तन मंडली के सहयोग द्वारा आयोजन “दिवानजी पार्टी लॉन, नंगली सकरावती, राणाजी एन्क्लेव, नई दिल्ली किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जीत राम बिष्ट, सचिव, दिल्ली सरकार द्वारा गठित गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी समिति से अपनी उपस्थिति दी। उत्तराखंड से अपने खूबसूरत पहाड़ के घर से दूर जो लोग मजबूरी में नौकरी के लिये विभिन्न शहरों में आकर रह रहे है और आज के व्यस्त जीवन के कारण अपने गांव में जाने के लिये असमर्थ है तथा युवा पीढ़ी को को उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति के बारे मे बताने के साथ उत्तराखंड समाज को एकजुट करना ही पर्वतीय जन कल्याण एवं सांस्कृतिक मंच का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं।
इस कार्यक्रम में सुबह 10 बजे उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा की प्रस्तुति की गई है। माँ नंदा देवी की डोली की यात्रा सुंदर मां नंदा जी के गाने सहित बड़ी सुंदरता के साथ प्रस्तुत की गईं। उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता पन्नू गुसाईं जी सहित आशा जोशी, मनीष लखेड़ा, अजय मिश्रा, गौरव पन्त तथा अन्य जाने माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोक संगीतों पर बच्चों, महिलाओं, पुरुषों, वृद्हों सहित युवाओं ने भी इस कार्यक्रम में कई समूहो में नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी उत्तराखंड के भाइयों और बहनों विशेषकर बच्चो ने खूब लुत्फ उठाया और बहुत खुश हुए। श्री आनंदमणि पोखरियाल, अध्यक्ष, सतीश भदौला जी, उपाध्यक्ष, के.एन. घमसाना जी, संरक्षक, श्री कैलाश खुशगल जी, श्री हरीश पंत, महासचिव, श्री राम सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष, श्री बालम सिंह रावत, श्री केशव आर्य, प्रचार मंत्री, श्री सोबन सिंह कैंथुरा, एस. एन. पंत जी आदि आयोजकों ने सभी लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद और अभिनंदन किया और भविष्य में एकजुट होकर इसी प्रकार के कार्यक्रम करने का संदेश दिया।