अल्मोड़ा सरयू घाटी में स्थित मेलगांव में रामलीला में दर्शकों का खूब बना है उत्साह
असुर समूह सतावहि मोही, मैं आया नृप याचन तोही
राम ने किया ताडिका वध
दन्यां (अल्मोड़ा) : सरयू घाटी में स्थित मेलगांव में रामलीला का मंचन के दूसरे दिन दशरथ विश्वामित्र संवाद, विश्वामित्र ने राम लक्ष्मण को राक्षसों की रक्षा के लिए मांगा तो राजा दशरथ मना करने लगे,
फिर मुनि के मनाने के बाद दशरथ माने और अपने दोनों पुत्रों को राक्षसों का वध करने के लिए भेज दिया, फिर राम लक्ष्मण ने ताड़का, मारीच, सुबाहु वध, जनक- विश्वामित्र संवाद आदि दृश्य दिखाए गये.
दूसरे दिन जनक का अभिनय रमेश जोशी, दशरथ का अभिनय हरीश जोशी, रावण दिनेश जोशी, विभीषण दुर्गा दत्त, विश्वामित्र का अभिनय सुरेश जोशी, ने किया. इस बार राम लक्ष्मण सहित कई पात्रों की भूमिका बालिकाएं निभा रही है,
रामलीला को भव्य बनाने के लिए युवाओ ने एक माह की तालीम ली है, रामलीला में अध्यक्ष दिनेश जोशी, गणेश पांडेय, रमेश जोशी, लक्ष्मी दत्त, केसर सिंह, गोपाल दत्त, हंसा दत्त, धर्मानन्द सहित कई लोग मौजूद रहे.