वाह कलयुग में भी है श्रवण कुमार ये देखिए विकास को जो अपने माता पिता को ……
आपने श्रवण कुमार की कहानी तो सुनी होगी जो अपने अंधे मां बाप को अपने कंधे पर कावड़ यात्रा करने के लिए ले आए थे मगर आपने श्रवण कुमार को देखा नहीं होगा
पर हम आज आपको दिखाते हैं कि कैसा रहा होगा श्रवण कुमार, इस काल के श्रवण कुमार को देखकर आप खुद कहने को विवश हो जाएंगे कि श्रवण कुमार आज भी जिंदा है
और कुछ यही भावना इस श्रवण कुमार रूपी विकास गहलोत के मन में भी है जो अपने माता पिता को हरिद्वार कावड़ यात्रा में लेके जा रहा है धन्य वो माता पिता जिन्होंने इस कलयुग ऐसे पुत्र को जन्म दिया है
सुनये क्या कह रहे हैं विकास—
यह बता पाए लोगों को कि श्रवण कुमार आज भी जिंदा है और वह चाहता है कि और जो भी भोले के भक्त यहाँ आये हैं
भले ही वह इस तरह से अपने माता पिता को न ला पाए मगर वे अपने दिल में अपने मन में अपने हृदय में मां-बाप को जरूर रखें मां-बाप का मान सम्मान आदर जरूर करें ।