बागेश्वर, कपकोट, गरुड़ में धधक रहे जंगल,वनाग्नि की घटनाएं बढ़ने से छाई धुंध

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में वनाग्नि का दायरा बढ़ता जा रहा है। तीनों विकासखंडों में जंगल जल रहे हैं। वन विभाग की टीम वनों को बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आग से लगातार वन संपदा जलकर नष्ट हो रही है। 

बुधवार शाम से रात तक कपकोट रेंज के देवली और गरुड़ के बैजनाथ रेंज के जंगल में आग लगी। विभागीय टीम ने आग बुझाई, लेकिन तब तक वन संपदा को काफी नुकसान हो गया था। करीब ढाई हेक्टेयर के क्षेत्रफल में लगी आग से करीब साढ़े सात हजार रुपये के नुकसान होने का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें 👉  यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रेंक पाने वाली आई ए एस दीक्षिता जोशी का गृह जनपद अल्मोड़ा पँहुचने पर हुआ स्वागत

वहीं बृहस्पतिवार की दोपहर में थापली, जौलकांडे के जंगल सुलग उठे। आग लगने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर गई और मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका। 

जिले के अधिकतर जंगलों में काफी मात्रा में पीरूल गिरा है। पूर्व में बारिश के कारण वन सुरक्षित थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। जंगल में गिरा पीरूल तेज धूप में सूखकर वनाग्नि का कारण बन रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा के 120 से अधिक गांवों में 500 से अधिक पशु बीमार,22 टीम जुटी इलाज में

इधर, रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि कुछ अराजक तत्व जंगलों में आग लगा रहे हैं। विभाग वनों को बचाने के साथ-साथ ऐसे लोगों की पहचान करने में जुटा है। लोगों से भी अपने क्षेत्र के जंगलों को बचाने के लिए विभाग को सहयोग करने की अपील की जा रही है। 

Sources By Social Media 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments