बागेश्वर दुगबाजार में युवक पर धारधार हथियार से किया वार करने पुलिस ने किया गिफ्तार
*दुगबाजार में युवक पर धारधार हथियार से वार करने व मारने की धमकी देने वाले 04 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी।*
दिनांकः *24-10-22* को वादी/चोटिल शिवम उर्फ शुभम द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर में एक तहरीर दी गई, जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक: *24-10-22* को 09 नामजद अभियुक्तगणों द्वारा मेरे ऊपर दुगबाजार में सार्वजनिक स्थान पर धारधार हथियार से वार कर गम्भीर रुप से घायल किया गया।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर प्रकरण के सम्बन्ध में थाना *कोतवली में मु0अ0सं0-83/22, धारा- 147/148/323/324/504 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।* जिसकी विवेचना उ0नि0 गोविन्द बल्लभ भट्ट के सुपुर्द की गई।
प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री कैलाश सिंह नेगी द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। *विवेचना के दौरान अभियोग में धारा- 506 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गई।*
प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक: *25-10-2022* को नामजद अभियुक्तों में से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरणः-*
➡️करन सिंह कठायत, पुत्र श्री सुन्दर सिंह, निवासी-द्यागण बागेश्वर, उम्र-22 वर्ष।
➡️-नीरज कठायत उर्फ नीरु कठायत, पुत्र श्री शिववन सिंह कठायत, निवासी-द्यागण बागेश्वर, उम्र-20 वर्ष।
➡️-राहुल सिंह बिष्ट, पुत्र श्री शिव सिंह बिष्ट, निवासी-ग्राम- गोगिनापानी, पो0-फल्यांटी, बागेश्वर, उम्र-22 वर्ष।
➡️-हिमांशु टंगडिंया, पुत्र श्री भूपाल सिंह टंगडिंया, निवासी ग्राम-अमसरकोट बागेश्वर, उम्र-22 वर्ष।
*अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है।*
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- उ0नि0 गोविन्द बल्लभ भट्ट।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया