अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस ने निकाला कैंडल मार्च, बच्चों और युवाओं को किया नशे के विरुद्ध जागरूक
अल्मोड़ा।जिलेभर में पुलिस का ड्रग्स फ्री मिशन देवभूमि अभियान जारी है। अभियान के तहत अल्मोड़ा और रानीखेत पुलिस ने कैंडल मार्च निकाल लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। नशे के दुष्प्रभावों से जागरुक कर नशे से दूर रहने की अपील की गई।
मार्च का उद्देश्य जनमानस को नशे के विरुद्ध जागरुक करना
एसएसपी रचिता जुयाल के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस ने बीते रविवार शाम मालरोड स्थित प्रधान पोस्ट ऑफिस से चौघानपाटा तक नशे के विरुद्ध बैनर, पोस्टर के साथ कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि मार्च का उद्देश्य जनमानस को नशे के विरुद्ध जागरुक कर नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिये है।
नशा युवावर्ग में अत्यधिक देखा जा रहा है
कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, जो व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी समाप्त करता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कैंडल की रोशनी से अंधकार दूर होता है। उसी प्रकार लोगों के जीवन से नशे रुपी अंधकार को दूर कर उनके जीवन में सामाजिक अच्छाई का प्रकाश जागृत करना है।
मार्च में यह लोग रहे शामिल
इधर रानीखेत में एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गांधी चौक से खड़ी बाजार तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, महिला एसआई हेमा कार्की, पूनम रावत समेत छात्रसंघ, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट