अल्मोड़ा दिल्ली सरकार में प्रशासनिक अधिकारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का लगा आरोप राजस्व पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

0
ख़बर शेयर करें -

कुलदीप पाण्डेय, तहसीलदार अल्मोड़ा

 

दिल्ली सरकार में प्रशासनिक अधिकारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। दिल्ली की ही 17 साल की नाबालिग ने अधिकारी एवी प्रेमनाथ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। अधिकारी एवी प्रेम का अल्मोड़ा के गोविंदपुर स्थित डंडाकांडा नामक स्थान में प्लीजेंट वैली नाम से एक स्कूल है,

 

 

 

 

 

 

दिल्ली निवासी यह नाबालिग कुछ माह पूर्व इस स्कूल में आई थी, आरोप है कि इसी दौरान अधिकारी एवी प्रेमनाथ ने इस नाबालिग के साथ छेड़खानी और दुराचार का प्रयास किया।

 

 

 

 

आरोपी अधिकारी नई दिल्ली में एडीएम के पद पर तैनात बताया जा रहा है। मामले में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली में तैनात अधिकारी एवी प्रेमनाथ के पत्नी के नाम अल्मोड़ा डांडाकांडा में एक स्कूल बनाया है। इस स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के अलावा अधिकारी के काले कारनामें भी सामने आ रहे है।

 

 

तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि नाबालिक ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने इस अधिकारी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नाबालिक ने डीएम से मुलाकात की जिसके बाद राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही इस प्रभावशाली अधिकारी और उनकी पत्नी पर सरकार जमीन कब्जाने सहित कई आरोप भी हैं।

 

अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया ट्वीट कहा पुलिस करे कठोरतम कारवाही

कुलदीप पाण्डेय, तहसीलदार अल्मोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *