कपकोट के ग्राम बेड़ा मझेड़ा के एक मकान में लगी आग फायर यूनिटने की तत्काल कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

_**फायर यूनिट कपकोट टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बेड़ा मझेड़ा में एक मकान में लगी आग  पर पाया काबू।  दिनांक *18.03.2023* को फायर स्टेशन कपकोट को ग्राम बेड़ा मझेड़ा कपकोट में एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

उक्त प्राप्त सूचना पर फायर यूनिट बिना विलम्ब किए मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर सहित घटना स्थल के लिए रवाना हुई । घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो आग श्री नवीन चंद्र भट्ट S/O देवीदत्त भट्ट के मकान में लगी थी आग अत्यधिक फैल चुकी थी जिसमें 02 मवेशी की जलने से मौत हो चुकी थी। फायर यूनिट कपकोट द्वारा रोड से 7 हौज पाइप फैलाकर गाड़ी से पंपिंग कर व मिनी हाईप्रेशर वाटर टेंडर से आग पर पानी डालकर बड़ी मसकत्त के उपरान्त आग पर काबू पाया और आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया व आग को अन्य क्षेत्र में फैलने से रोका गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जमीनों के बढ़ते सर्किल रेट को लेकर अधिवक्ताओं ने किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का घेराव

       रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments