अल्मोड़ा जनपद में किराएदार व मकान मालिक कर ले सत्यापन नहीं तो पुलिस करेगी ये कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जनपद में किराएदार व मकान मालिक कर ले सत्यापन नहीं तो  पुलिस करेगी ये कार्यवाही किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नही कराने पर 01 मकान मालिक पर पुलिस एक्ट के तहत की 5 हजार की चालानी कार्यवाही* 

     *श्रीमती रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा* के निर्देश पर दन्या पुलिस द्वारा दिनांक 11.05.2023 को थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्ति/मजदूरों व किरायेदारों के सत्यापन हेतु चेकिंग अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की गयी।किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर कार्यवाही-

       सत्यापन अभियान के दौरान  आरतोला दन्या में 01 मकान मालिक द्वारा अपने मकान में बेतिया, बिहार के 03 व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन कराये किरायेदार रखा हुवा था, जिस पर  सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत 5 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।

*अपील-*
     इसके उपरान्त दन्या पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने हेतु अपील की गयी।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments