अभी अभी बड़ी खबर चीन बॉर्डर से सेना के दो जवान लापता, सर्च अभियान जारी।
सेना के दो जवान पिछले 15 दिनों से लापता है। पीछे परिवार किसी अनहोनी की आशंका के चलते बेहाल हुआ जा रहा है।
उत्तराखड़ के दो लाल हरेन्दर सिंह नेगी और प्रकाश सिंह राणा अरुणाचल प्रदेश मे चीन बॉर्डर पर देश की रक्षा मे तैनात है। दोनों सातवीं गढ़वाल राइफल के जवान है जो पिछले 15 दिनों से लापता बताये जा रहे है। जिन्हे खोजने के लिए सेना की गढ़वाल राइफल रेजिमेंट लगातार सर्च ओपेरेशन चला रही है। लेकिन अभी तक दोनों जवानों की कोई खेर खबर नहीं है।
29 मई को देहरादून की सहसपुर विधानसभा की सैनिक कॉलोनी मे रहने वाले जवान प्रकाश सिंह राणा के परिवार को पहली बार रेजिमेंट के अधिकारियो द्वारा फ़ोन पर खबर मिली, की प्रकाश को नदी मे बहते देखा गया है और उसे बचाने का प्रयास करते दूसरे जवान हरेन्दर सिंह नेगी भी नदी मे बह गए जिन्हे खोजने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन घटना के 15 दिन बाद भी दोनों जवानों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पीछे पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका के चलते बेहद परेशान है,
प्रकाश सिंह राणा पिछले 13 सालो से सेना मे रहकर देश की सेवा कर रहे है उनके पीछे गाँव मे उनके माता पिता और भाई का परिवार है।
जवान प्रकाश सिंह राणा की पत्नी ममता राणा का रो – रो कर बुरा हाल है। हर फ़ोन की घंटी पर पूरा परिवार सहम जाता है। प्रकाश के दो मासूम बच्चे अनुज और अनामिका अपने पिता से बात करने की जिद करते है तो माँ की आँख भर आती है।
जवान की पत्नी ममता राणा से ख़ास बातचीत की हमारे संवाददाता मोहम्मद मुजम्मिल ने.
वही इस मामले मे स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर जवान के घर उसके परिवार से मिलने पहुंचे परिवार को दिलासा दिलाने के बाद विधायक ने उत्तराखंड से केंद्र सरकार मे मंत्री अजय भट से फ़ोन पर बात करते हुए जवानों को तलाशने मे तेज़ी लाने के प्रयास करने की बात कही । अब उत्तराखंड और पूरे देश उम्मीद कर रहा है की जल्द जवान सकुशल मिल जाये।