बड़ी खबर:- उत्तराखण्ड हाईकोर्ट का नोटिस अल्मोड़ा,जिलाधिकारी,सीडीओ,वीडिओ को इस मामले में मांगा जवाब
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा विकासकार्यो में भारी अनियमितताएं किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की खण्डपीठ ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए राज्य सरकार, डीएम अल्मोड़ा, सीडीओ अल्मोड़ा,एसडीएम भिकियासैंण, बीडीओ स्याल्दे से 2 सप्ताह में जवाब पेश पेश करने को कहा है।मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 7 मार्च की तिथि नियत की है।
आपकों बता दे कि अल्मोड़ा रुडोली ब्लाक स्याल्दे निवासी बचे सिंह ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत में 2014 से 2019 के बीच में 56 विकास योजनाएं आई थी। इन योजनाओं में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा विकास के नाम पर लाखों रुपये की अनियमितताएं की गई।
इनके द्वारा उन लोगो के नाम मस्टरोल में भरे गए जिनकी मृत्यु हो गयी। शिक्षकों व बाहर कार्य करने वालो के नाम भरे गए। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा इसकी पुष्टि करने के बाद ग्राम प्रधान को पेमेंट भी कर दिया। जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि इस मामले की जाँच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरकारी धन की रिकवरी की जाय।