बड़ी खबर कुमाऊँ के इन इलाकों फिर भूकंप विद्यालय के कक्ष क्षतिग्रस्त
नैनीताल-(बड़ी खबर) फिर डोली धरती, यहां लगी आग और यहां स्कूल की बिल्डिंग में फंसे बच्चे
नैनीताल- जिला आपातकालीन परिचालन से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रातः 11 बजे कपकोट, बागेश्वर में 6.5 रिक्टर स्केल के भूकम्प आने की सूचना प्राप्त हुई है जिसका असर नैनीताल शहर, रामनगर, कालाढूंगी व धारी में हुआ।
मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम पहुँच चुकी है।
प्राप्त सूचना के अनुसार नैनीताल शहर के आज़ाद क्लॉथ हाउस में आग लग गई है व जीजीआईसी तल्लीताल में स्कूली विद्यार्थियों फसे हुए है तथा 06 कक्षा कक्ष क्षतिग्रस्त हो गए है।