यहाँ शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट के हरड़ा बाजार में टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई।आग लगने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई।
बताया गया कि रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते रात को यह हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार नेवलगांव निवासी सुरेश ध्यानी की हरड़ा बाजार में टेंट का गोदाम और ऑफिस संचालित था। रात को गोदाम में रखे टेंट के सामान में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई।
वहीं दुकान स्वामी ने बताया कि तकरीबन 8-10लाख का नुकसान हुआ है। गोदाम से आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों ने गोदाम मालिक को सूचना दी। जिसके बाद गोदाम मालिक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने में जुट गये। लेकिन आग की लपटे इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में रानीखेत फायर सर्विस की टीम को आग की घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।