यहाँ नाबालिग को भगाकर युवक ने किया दुष्कर्म
प्रेम प्रसंग में परिजनों ने नाबालिग बेटी की शादी से इनकार किया तो प्रेमी नाबालिग को बाइक पर बैठा कर फरार हो गया। बेटी लापता हुई तो मामला पुलिस के पास पहुंचा।
IDPL चौकी प्रभारी चिंतामणि ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के ढाई महीने बाद आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को भी पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। आरोपी की पहचान पिंटू निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पिंटू को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पिंटू को जेल पहुंचा दिया है। पूछताछ में पिंटू ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त की रात को वह अपनी नाबालिग प्रेमिका को भगाकर विकासनगर बाइक पर ले गया था। जहां वह किराए के कमरे में रह रही थी। नाबालिग ने पूछताछ में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने की बात पुलिस को बताई है।