यहाँ बेच रहा था नशीले इंजेक्शनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत किच्छा कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर कोतवाल धीरेन्द्र कुमार के दिशा निर्देश पर गठित पुलिस टीम दरऊ चौक पर चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान दरऊ रोड की तरफ से आ रही बाईक संख्या यूके 06 बीसी 7842 जिस पर तीन युवक सवार थे को पुलिस टीम ने बाईक सवारों को रूकने का इशारा किया इसी बीच बाईक पर सवार दो युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए
।जबकि एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर गिरफ्तार किए गए युवक के पास से पुलिस को 78 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अरबाज पुत्र नत्थू तथा अपने साथियों के नाम अजीम और शारिक बताये। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अरबाज पुत्र नत्थू को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है, जबकि फरार चल रहे अजीम एवं शारिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।