यहाँ शिक्षक बना भक्षक छात्राओं का करता था शोषण हुआ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार में एक शिक्षक पर छात्रा का शोषण करने का आरोप लगा है। प्रिंसिपल की तहरीर पर नगर कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला हरिद्वार के पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज का है।
जहां इंटर की दो छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत करते हुए शिक्षक सुनील कुमार पर उनके शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव की ब्रांड अम्बेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने भी मामले का संज्ञान लिया और छात्राओं को न्याय दिलाने की पहल शुरू की। उनकी पहले पर छात्राओं ने खुलकर मामले की शिकायत की और उनकी शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन ने जांच की और आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया
और नगर कोतवाली में तहरीर दी। कॉलेज प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।