यहाँ सनसनीखेज वारदात युवक की कर दी हत्या
राजधानी देहरादून के पिकनिक स्पॉट गुच्चू पानी में सनसनीखेज वारदात सामने आया है। थाना कैंट का मामला है। एक युवक की हत्या कर सुनसान जगह पर झाड़ियों में शव को फेंक दिया है। घटना की जानकारी अनारवाला नयागांव पार्षद सागर लामा ने चौकी प्रभारी सर्किट हाउस को टेलीफोन से दी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट, चौकी प्रभारी सर्किट हाउस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मृतक की पहचान मोहसिन पुत्र अजीज अहमद निवासी मेहूवाला माफी तेलपुर चौक थाना पटेल नगर के रूप में हुई। मृतक के परिजनो को मौके पर बुलाकर मृतक की शिनाख्त कराई गई।
घटनास्थल का निरीक्षण व साक्ष्य संकलन के लिए फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया। फील्ड यूनिट की सहायता से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। शव का मौके पर पंचायतनामा की कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया।