यहाँ गजानन्द हो गए नाराज आते जाते लोगों का रोक रास्ता और मंदिर में की तोड़फोड़ देखिये लाइव
कालाढूंगी में कई महीनों से डेरा जमाए हुए है हाथियों का झुंड। कालाढूंगी में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इन हाथियों के द्वारा कालाढूंगी और आसपास के कई गांव में तोड़फोड़ की जा रही है, तो ग्रामीण इलाकों में किसानों की फसल को भी बर्बाद किया जा रहा है।
अब इन हाथियों के झुंड ने कालाढूंगी वार्ड नंबर एक में स्थित आबादी के निकट जंगल में बने श्री श्री 108 रोखड़िया मंदिर में तोड़फोड़ कर डाली।
इन हाथियों के झुंड ने बाबा की कुटिया का सारा सामान भी तोड़फोड़ करते हुए इधर-उधर फेंक दिया। इससे पहले भी यह हाथी कई गावों और कॉर्बेट फॉल पर तोड़फोड़ कर चुके हैं।