यहाँ बेरहमी की कर दी हद 8 साल की बच्ची को सड़क पर पटक दिया.
केरल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने मदरसे के बाहर 8 साल की बच्ची को बेरहमी से सड़क पर पटक दिया. मामला कासरगोड जिले के मंजेश्वर का है.
पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि उसने इस मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उस पर आईपीसी की धारा 307 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भयावह घटना आज सुबह उस समय हुई जब 8 साल की बच्ची मदरसे के बाहर अपने रिश्तेदार के आने का इंतजार कर रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी का अबूबकर सिद्दीकी है. वह वहां का स्थानीय निवासी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना तब सामने आई जब स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की उसके रिश्तेदारों ने जांच की.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी सिद्दीकी को उस लड़की की ओर जाते हुए देखा जा सकता है, जो सड़क के दूसरी तरफ खड़ी थी. लड़की के अंकल ने बताया कि वह इस घटना से पूरी तरह से घबरा गई थी और यहां तक कि शुरू में परिवार के सदस्यों को कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘बाद में उसने बताया कि सड़क के किनारे खड़े होने पर किसी ने उसे मारा. इसके बाद, मैं वापस गया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मैं फुटेज देखकर चौंक गया.’
आरोपी शख्स गिरफ्तार, मामला दर्ज
वहीं, इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) 307 (हत्या का प्रयास) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, ‘लड़की को कोई चोट नहीं लगी है. अब उसे विस्तृत जांच के लिए मेंगलुरु के एक अस्पताल में ले जाया गया है.’