यहां पुलिस ने करी दो बड़ी कार्यवाही, एक को शराब पीकर बाइक चलाने तो दूसरे को शराब पीकर न्यूसेंस फैलाने पर किया गिरफ्तार
एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों, निरीक्षक,उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग,ओवरसवारी करने व ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों व न्यूसेंस फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
पहला मामला
20 मई को लमगड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-UK-04-Q-5814 मोटर साइकिल के चालक महेन्द्र सिंह बर्गली निवासी ग्राम किशनपुर, गोलापार, थाना काठगोदाम, जिला नैनीताल को शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन मो0सा0 को सीजकिया गया।
दूसरा मामला
इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत चेकिंग के दौरान मयंक चौहान निवासी खोड़ा कालौनी, थाना इन्द्रापूरम, गाजियाबाद को शराब के नशे में न्यूसेंस फैलाने पर पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।