यहाँ जमीन के लिए माँ बेटे ने साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

 

उधम सिंह नगर के किच्छा में 3 बीघा जमीन के लिए पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथा मृतक के भाई द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

 

उधम सिंह नगर के किच्छा में 3 बीघा जमीन तथा मकान के लिए पत्नी द्वारा अपने पुत्र के साथ मिलकर पति की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला किच्छा के सिंह कॉलोनी का है । विगत 23 अगस्त को सिंह कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय दिलेर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

 

 

 

 

 

 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के दौरान मृतक की पत्नी परमजीत कौर ने पुलिस को बताया कि दिलेर सिंह नशे का आदी था और इसी के चलते उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के भाइयों द्वारा लगातार जांच की मांग की जा रही थी।

 

 

 

 

 

 

मृतक के भाइयों ने परमजीत कौर तथा उसके पुत्र सुरेंद्र सिंह पर दिलेर सिंह की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी। किच्छा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिलेर सिंह की मौत मारपीट के कारण होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी मां पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

 

 

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि दिलेर सिंह की हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डंडे को भी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि पत्नी तथा पुत्र द्वारा 3 बीघा जमीन तथा मकान को अपने नाम कराने को लेकर दिलेर सिंह के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। फिलहाल किच्छा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *