यहाँ युवती के परिजनों ने स्थानीय निवासियों के साथ किया कोतवाली का घेराव।
टॉप- ऋषिकेश
रिपोट – सागर रस्तोगी
सड़क दुर्घटना के बाद घायल हुई युवती के अस्पताल में दम तोड़ने के बाद परिजनों ने स्थानीय निवासियों के साथ कोतवाली का घेराव कर दिया। हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस सड़क हादसे की वजह बनी स्कॉर्पियो कार के ड्राइवर पर मेहरबानी दिखा रही है।
हल्की धाराएं लगाकर चालक को जमानत तक दे दी गई है। परिजनों ने हंगामा करते हुए कोतवाल के सामने ड्राइवर को फिर से गिरफ्तार करने की मांग रखी। कहा कि यदि पुलिस उनकी मांग पर ध्यान नहीं देती तो वह सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान कोतवाल और अन्य पुलिसकर्मी बेटी की मौत से भड़के परिजनों को काफी देर तक समझाते हुए नजर आए।
सड़क दुर्घटना में परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में बेटी की मौत से संबंधित दो और धाराएं जुड़ने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पुलिस निष्पक्षता के साथ मामले में कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने हादसे के बाद ड्राइवर का मेडिकल भी कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि 9 जून को नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग पर खांड गांव के निकट घर वापस आ रही एक युवती सड़क किनारे टेंपो का इंतजार कर रही थी।
जब टेंपो नजदीक आकर रुका तो एक स्कॉर्पियो कार दोपहिया वाहन चालक को बचाते हुए टेंपो से टकरा गई। जिससे टेंपो सड़क पर खड़ी युवती के ऊपर पलट गया। दर्दनाक हादसे में युवती को पहले सरकारी अस्पताल और फिर एम्स रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।