यहाँ हाथियों ने चलती गाड़ी पर बोला हमला
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर हाथियों के आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। आज सुबह सिद्धबली मंदिर के निकट एन एच 534 पर हाथियों का झुंड आ गया,
इसी दौरान सड़क से गुजर रहे वाहन को आनन फानन में ड्राइवर ने वाहन से निकलकर अपनी जान बचाई और हाथियों ने गाड़ी का सारा सामान सड़क पर बिखेर दिया। इस दौरान लोगो को भारी भीड़ हाथियों का वीडियो बनाते भी नजर आए। हाथियों के सड़क से न हटने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया…
दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं…ओर कुछ लोग हाथियों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे अपनी जान जोखिम में डालते भी नजर आए…सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने फायरिंग की और पटाखे फोड़कर हाथियों के झुंड को जंगल की तरफ भगाया।