यहाँ अचानक रोडवेज बस हुई असंतुलित चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

0
ख़बर शेयर करें -

सितारगंज एन एच 125 बाईपास रोड पर टनकपुर डीपो की एक रोडवेज़ बस संख्या UK04-PA-1744 और 2 इ-रिक्शा की आपमने सामने से टक्कर हो गयी ।

 

घटना स्थल पर चश्मदीदों के अनुसार रोडवेज़ बस टनकपुर से किच्छा की और जा रही थी एक बाइक सवार ने बस को ओवरटेक किया जिसे बचाने की कोशिश में रोडवेज़ बस का संतुलन बिगड़ गया और रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ कर डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ 2 पहियों पर चली गयी अनियंत्र बस को बस ड्राइवर ने बमुश्किल नियंत्रण में लिया और बस में बैठी 3 दर्जन से अधिक सवारियों और बस में सवार मासूम बच्चों की जान बचा ली ।

 


वहीँ गनीमत यह रही के सामने से टकराने वाले दोनों इ-रिक्शा में कोई सवारी नहीं थी हादसे में केवल दोनों इ-रिक्शा चालक ही घायल हुए जिन्हें स्थानीय लोगों लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज ले जाया गया घटना की सूचना पाते ही सितारगंज विधायक और केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहाँ घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और रोडवेज ड्राइवर की सूझबूझ से काम लेने और सवारियों की जान बचाने के लिए उसकी सराहना की ।

 

वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर अभिलाषा पाण्डेय ने बताया की दोनों ही इ- रिक्शा चालकों को चोटें आई हैं जिसमे एक को सर में गहरी चोट आई है। लेकिन उसकी स्तिथि सामान्य है प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया जायेगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *