यहाँ अब पुलिस हाईटेक स्कूटर से करेगी गश्त

0
ख़बर शेयर करें -

 

हिमांचल के शिमला के बाद उत्तराखंड के
नैनीताल में पुलिस प्रशासन भी अब हाईटेक स्कूटर से करेगी गश्त अब चोरी असमाजिक तत्वों पर 24 घंटे निगरानी रखी जायेगी बता दे कि नैनीताल पुलिस ने
अमेरिकन आयातित सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर “सिगवे” से गश्त निगरानी शुरू कर दी है

 

 

 

में मॉल रोड सहित अन्य स्थानों पर पुलिस अब
स्मार्ट पुलिसिंग एवं तकनीकी सुविधाओं से लैस करने के लिए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा नैनीताल भ्रमण के दौरान एसएसपी नैनीताल, पंकज भट्ट के माध्यम से नैनीताल पुलिस को दो अमेरिकन सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर “सिगवे” दिये गए है

 

 

एस एस पी पंकज भट्ट ने बताया की सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरो को पर्यटन के दृष्टिगत थाना मल्लीताल और तल्लीताल को आवंटित किए है। थाना मल्लीताल पुलिस द्वारा सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर माल रोड नैनीताल में गश्त शुरू की जा रही है

 

 

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से पर्यटक स्थलो में पुलिस गश्त ज्यादा प्रभावी रहेगी उन्होंने कहा मालरोड नैनीताल मैं पर्यटकों की अत्यधिक चहल कदमी के दृष्टिगत चौपहिया वाहनो से भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं संकरी गलियों में गश्त करना बमुश्किल हो जाता था। लेकिन अब ऐसे स्थानों में पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के माध्यम से आसानी से पुलिस पहुंच सकेगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *