यहाँ दो बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक अध्यापक की हुई दर्दनाक मौत
बुधवार की दोपहर नेशनल हाईवे 309 के समीप हल्दुआ के पास दो बाइकों की आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक अध्यापक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
आपको बता दें कि ग्राम कामदेवपुर हल्दुआ निवासी प्रेम सिंह जोकि गढ़वाल क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज में अध्यापक के पद पर तैनात है आज के बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे तभी दूसरी दिशा से आ रही एक अन्य बाइक की उनकी बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए मौके से गुजर रहे रामनगर में तैनात यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ दोनों घायलों को पीरु मदारा में स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया जहां प्रेम सिंह की मौत हो गई
जबकि दूसरा बाइक सवार नीरज चौधरी निवासी जसपुर का अस्पताल में उपचार चल रहा है घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक अध्यापक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।