यहाँ अवैध सम्बन्ध के चलते पत्नी ने की पति की हत्या
कोटद्वार के काशीरामपुर मल्ला में पत्नी व देवर के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी। कोटद्वार पुलिस ने बताया की सुबह पड़ोसियों द्वारा कोटद्वार थाना में सूचना दी की काशीरामपुर मल्ला में एक घर में सुबह से कोई नहीं दिखाई दे रहा है।
ओर धर में कूलर की आवाज आ रही है मकान में बाहर से ताला लगा हूंआ है। कोटद्वार पुलिस ने काशीरामपुर मोके पर जा कर धर का ताला तोड कर देखा तो युवक रिंकू पुत्र दयाराम गांव खेड़ी / जटगांव नहटौर जिला बिजनौर खाट पर मृत्य पड़ा हुआ मिला।
कोटद्वार कोतवाली प्रभारी विजय कुमार ने बताया की मृतक के पिता दयाराम की तरफ से तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा धारा 302 के तहत दर्ज कर लिया है।
भाई ओमकार को पुछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जबकि पत्नी दीक्षा वारदात के बाद फरार बताई जा रही है। वहीं मृतक रिंकू का कोटद्वार बेस अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक रिंकू के पिता ने बताया की बेटे की शादी के समय से पत्नी पति में अनवन चल रही थी।