मामूली घटना पर यहाँ पशुओं को खेत मे जाने पर बच्चों के साथ की गई सड़क पिटाई देखें वीडियो
पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम टंगरोली के नाबालिक बच्चों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बच्चों को सड़क पर पीटा जा रहा है
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर इस विषय में गंभीरता से कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। ग्रामीण विमल कुमार ने बताया कि उनके गांव के कुछ बच्चे पशुओं को चरा कर वापस लाया जा रहा था कि उनके पशु अचानक से रास्ता भटक कर दूसरे ग्रामीणों के खेतों में चले गए
बच्चों के द्वरा पशुओं को वापस लाया जा रहा था दूसरे ग्रामीणों ने उनको सड़क पर लिटा कर पीटना शुरू कर दिया लंबे प्रयासों के बाद बच्चों और पशुओं को वापस लाया गया लेकिन ग्रामीणों द्वारा छोटे बच्चों को बर्बरता के साथ पीटा गया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जबकि बच्चों द्वारा कोई इस तरह का कृत्य नहीं किया गया है जिसके लिए उन्हें इस बर्बरता के साथ पीटा जाए उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।