यहाँ RSS पदाधिकारी के खिलाफ कोतवाली में हंगामा थाने में दी तहरीर
आरएसएस के एक रायवाला निवासी पदाधिकारी की विवादित फेसबुक पोस्ट न सिर्फ संघ, बल्कि सरकार के भी गले की फांस बनती दिख रही है। अंकिता भंडारी के पिता और भाई से संबंधित पोस्ट को लेकर ऋषिकेश क्षेत्र में उबाल आ गया है
संघ के स्वयं सेवक के खिलाफ कहीं प्रदर्शन, तो कहीं कोतवाली से लेकर थानों में कार्रवाई के लिए तहरीर देने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऋषिकेश कोतवाली में भी संघ पदाधिकारी विपिन कर्णवाल के खिलाफ तहरीर देने के साथ ही
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए विपिन की गिरफ्तारी की मांग की इस बीच भारी तादाद में लोग कोतवाली में ही डटे रहे और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।