यहाँ में 60 खाई में गिरा युवक, SDRF ने किया सफल रेस्क्यू बच गई जान

0
ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून :-खाई में गिरा युवक, SDRF ने किया सफल रेस्क्यू आज दिनाँक 17 जुलाई 2022 को चौकी कुमालडा क्षेत्र अंतर्गत आनंद चौक से 2 किलोमीटर आगे एक बाइक सवार के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम HC रवि चौहान के हमराह तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची।

 

 

SDRF रेस्क्यू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल से उक्त युवक को लगभग 60 मीटर गहरी खाई रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

 

 

घायल युवक का नाम नितिन नेगी उम्र 24 साल पुत्र श्री सोहन सिंह नेगी निवासी जड़धार गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवास रानी मंडी कपूरथला, जो अपनी बाइक वाहन संख्या PB09AH 2604 के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। SDRF रेस्क्यू टीम के त्वरित रेस्क्यू से उक्त युवक की समय रहते जान बचाई गयी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *