पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी गांवों को मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा
पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी गांवों के लोग बरसात के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए किराया देकर अपने गांव जा सकेंगे।
पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने आम लोगों को विशेष परिस्थितियों में हेलीकॉप्टर से आवाजाही की अनुमति दे दी है। आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी बरसात के सीजन में धारचूला और मुनस्यारी के दूरस्थ इलाकों के लोगों को आपात स्थिति में मदद देने के लिए सरकार द्वारा धारचूला में हेलीकॉप्टर की तैनाती की गई है।
प्रशासन की अनुमति के बाद इस हेलीकॉप्टर में अब स्थानीय लोग 3100रु किराया देकर अपने गांव जा सकते हैं। आपको बता दें कि बरसात के दौरान जिले के व्यास, दारमा, मिलम और चौदास घाटी की अधिकतर सड़कें बंद हो जाती है ऐसे में यहां रहने वाले लोग अपने गांव नहीं पहुंच पाते हैं।