भारी बारिश से टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद
टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग किलोमीटर 100 एवं 106 में(धौंन -अमोड़ी के मध्य) मलवा व पत्थर आने से बंद हुआ है। मार्ग को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है।
जिलाधिकारी चंपावत द्वारा एन एच के अधिकारियों को सावधानियां बरतते हुए तत्परतापूर्वक मार्ग को खोला जाय। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने टनकपुर क्षेत्र में सारदा नदी के बढ़ते पानी व बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सभी प्रकार की सावधानी बरतने के निर्देश उप जिलाधिकारी पूर्णागिरि को दिए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने के कारण सभी लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति चंपावत मार्ग से टनकपुर को जा रहे हैं तो वह देवीधूरा मार्ग से जा सकते हैं। यात्रा प्रारंभ से पूर्व जिला आपदा परिचालन केन्द्र चंपावत मोबाइल नंबर *7895318895* से जानकारी प्राप्त कर ली जाय।