सोमेश्वर में पेयजल टैंक तोड़ने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

ग्राम सभा सिमखोल में 2020-21 से चल रही योजना जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना केलखोर से सिमखोला तक बिछाई जा रही है जिसमें लगभग आधा काम हो चुका है इस बीच केलखोरा गधेरे मैं बनाए जा रहे पेयजल टैंक मैं वन विभाग ने उसको तोड़ फोड़ दिया

 

 

 

 

जिससे गांव वाले आक्रोशित हैं वन विभाग का कहना है पूर्व में जल संस्थान के साथ संयुक्त बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि जल संस्थान वन विभाग से एनओसी मांगेगा जिसके बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा अभी तक जल संस्थान द्वारा कोई एन ओ सी नहीं ली गई और काम शुरू कर दिया गया वन विभाग का कहना है

 

 

 

कल मंगलवार हम सिमखोलl गांव पहुंचे जहां पर हमने जल संस्थान को बताया कि आपने बिगर एनओसी के काम शुरू किया है वन विभाग का कहना है कि इसमें गांव वालों से हमारा कोई भी वाद-विवाद नहीं है वाद विवाद जल संस्थान जो कार्यदाई सस्ता काम कर रही है

 

 

 

 

 

वह वन विभाग से एन ओ सी ले लेते तो विभाग को कोई दिक्कत नहीं होती वही प्रधान दीपा गोस्वामी का कहना है हमारे गांव में चल रही जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना गांव में पानी की दिक्कत है इतने लंबे समय से हम इस पानी के लिए प्रयासरत थे उसके बावजूद भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनका आग्रह है कि जल्दी से जल्दी हमको जिस प्रकार हो इस समस्या का समाधान कर पेयजल योजना सुचारू की जाय

रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *