हरीश रावत की चेतावनी सहकारिता मंत्री के घर के आगे देंगें धरना
देहरादून उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि उत्तराखंड में किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल पा रही है।
जिस वजह से हरीश रावत की किसानों के प्रति पीड़ा धन सिंह रावत के घर के बाहर धरने के रूप में निकलेगी। हरीश रावत ने कहा कि धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है। हरिद्वार से लेकर उधमसिंहनगर तक किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल रहा।
सहकारिता विभाग जिसको खाद की व्यवस्था करवानी है वह विभाग सुस्त पड़ा हुआ है। यूरिया, एमपी खाद किसानों को न मिल पाने से उनकी फसलों पर इसका असर पड़ रहा है. इतना ही नहीं हरीश रावत ने यह भी आरोप लगाए कि उत्तराखंड के हिस्से का यूरिया बाहर सप्लाई हो रहा है।