पनुवानौला में हनुमान ने जलाई सोने की लंका आकषर्क रहा दृश्य
पनुवानौला: यहां चल रही रामलीला में सातवें दिन की शुरुआत लंका दहन से हुई इसके पश्चात सीता से आज्ञा लेकर हनुमान का राम दल में वापस लौटना, सेतु बंधन, लंका में रावण का भाई विभीषण को लात मारना,
विभीषण का प्रभुराम की शरण मे आना ,अंगद -रावण संवाद ,अंगद का राम दल में वापस लौट कर राम सेना को लंका और रावण के बारे में बतलाना आदि का मंचन किया गया। राम की भूमिका में सूरज बिष्ट,
लक्ष्मण कमल जोशी, सीता सुमित सुयाल, रावण हेमंत शाह, अंगद अजय सुयाल, विभीषण संजय नेगी, हनुमान कुंदन गैड़ा, मनदोदरी अर्जुन बनौला, मेघनाथ राहुल सुयाल, जोकर की भूमिका में गोपाल मेहता व बब्लू रहे।