Haldwani News:गोल्ज्यू संदेश यात्रा का आज हल्द्वानी में किया गया भव्य स्वागत,सैकड़ों भक्तों ने गोल्ज्यू महाराज का लिया आशीर्वाद

0
ख़बर शेयर करें -

अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा का आज हल्द्वानी में भव्य स्वागत किया गया। गोल्ज्यू मंदिर उत्थान मंच हीरानगर में पहुंची इस यात्रा के दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना और जागरण का आयोजन किया गया।

🌸सैकड़ों भक्तों ने गोल्ज्यू महाराज का आशीर्वाद लिया।

इसके बाद, मातृ शक्ति ने कलश यात्रा निकाली और संदेश यात्रा को शोभायात्रा के रूप में शहर में घुमाया गया। यह शोभायात्रा रामलीला मैदान में संपन्न हुई। गोल्ज्यू मंदिर से यात्रा का शुभारंभ मुख्य पुरोहित बसंत पांडेय और महंत जागेंद्र नाथ ने किया। संस्था अध्यक्ष विजय भट्ट ने भी पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा- हल्द्वानी राजमार्ग क्वारब पर 10 दिसंबर तक मार्ग पर रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रहेगा बंद

स्थानीय महिलाओं ने कुमाऊंनी परिधान में सजकर कलश यात्रा निकाली जिससे पूरा वातावरण न्याय के देवता गोल्ज्यूमय हो उठा। यह यात्रा रामलीला मैदान तक पहुंची।

यह 21 दिवसीय यात्रा का 19वां पड़ाव है। आज यह यात्रा घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर पहुंचेगी और 24 नवंबर को चम्पावत में इसका समापन होगा। यह यात्रा चम्पावत से शुरू होकर टनकपुर, रुद्रपुर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चम्बा, श्रीनगर गढ़वाल, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी पहुंची है।

संस्था अध्यक्ष विजय भट्ट ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना है। नगर यात्रा संयोजक लवी चिलवाल ने यात्रा में शामिल सभी गोल्ज्यू भक्तों और नगर के सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:10 दिन के भीतर होंगे एलटी शिक्षकों के अंतर मंडलीय स्थानांतरण, विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश

इस अवसर पर एनबी गुणवंत, लवी चिलवाल, योगेश जोशी, भुवन भाष्कर पांडेय, डीके पांडेय, एलडी पांडेय, डीके बल्यूटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राशि जैन, कृष्ण चंद्र बेलवाल, मिडिया प्रभारी रवि दुर्गापाल, शांति जीना, गीता खनका और भावना पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *