Haldwani News:हल्द्वानी में आज ये रहेगा रुट डाइवर्ट,घर से निकलने से पहले जरूर देखें ट्रैफिक प्लान

0
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में आज से ईजा-बैणी महोत्सव का आयोजन हो रहा है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है, जो सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। 

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को शीतल होटल तिरहा होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। 

बरेली रोड से जाने वाले समरत बड़े वाहनों को तीनपानी बाईपास ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।कालाढूगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लामाचौड़ तिराहे से कालाढूगी बाईपास रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से आर०टी०ओ० रोड से रामपुर रोड को भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गंतव्य को जायेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहे काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति० होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।

🔹रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

रामपुर रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसे, टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपड़ाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी। इस रूट की अन्य राज्यों की बसें होंडा शोरूम तिराहे तक जा सकेंगी।बरेली रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपढ़ाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेगी। इस रूट की अन्य राज्यों की बसें होण्डा शोरूम तिराहे तक जा सकेंगी।कालाढूगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे मुखानी चौराहे से अर्बन बैंक तिराहा कालूशाही मन्दिर होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज/केमू की बसे नारीगन तिराहे से खेडा से गौलापुल होते हुए बनभूलपुरा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से नैनीताल बैंक तिराहे से बरेली रोड/रामपुर रोड जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला कोतवाली नगर के स्कूलों व मार्ट में चलाया जागरुकता अभियान छात्राओं व महिलाओं को 247 सुरक्षा का दिया भरोसा

🔹छोटे वाहनों का डायवर्जन

बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की और भेजा जायेगा।

रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को शीतल होटल तिराहे से तीनपानी तिराहा बरेली रोड से गीला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *