Haldwani News- महिंद्रा शोरुम के मालिक के लाखों की तिजोरी उठा ले गए चोर,सीसीटीवी में कैद हुए तीन शातिर

ख़बर शेयर करें -

इन दिनों चोरों के हौसले जबरदस्त तरीके से बुलंद है पुलिस एक घटना का खुलासा करती नहीं है की चंद दिनों में दूसरी घटना हो जाती है।रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम से तीन चोर रुपये से भरी दो क्विंटल की तिजोरी बेहद शातिरना अंदाज में उठा ले गए।

🔹अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

तिजोरी में 20 से 30 लाख रुपये होने की बात कही जा रही है। पुलिस और एसओजी की टीम ने रविवार को शोरूम का जायजा लिया।फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी साक्ष्य जुटाए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने शोरूम मालिक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

🔹जाने मामला 

पालम सिटी निवासी संजय अग्रवाल उर्फ गोलू का रामपुर रोड पर बजरंग मोटर्स के नाम से महिंद्रा के चौपहिया वाहनों का शोरूम है। शनिवार शाम करीब नौ बजे स्टाफ शोरूम बंद कर गया। रविवार सुबह नौ बजे शोरूम खुला और संजय अग्रवाल सुबह साढ़े नौ बजे ऑफिस पहुंचे। 10 बजे ऑफिस ब्वाय उनका केबिन खोलने पहुंचा तो दरवाजे का लॉक टूटा था। वह भागते हुए नीचे आया और उसने ताला टूटा होने की जानकारी दी।

🔹cctv में तीन चोर हुए कैद 

संजय ऊपर पहुंचे तो देखा रूम से तिजोरी गायब थी।मौके पर तिजोरी को घसीटकर ले जाने के निशान थे। संजय अग्रवाल की सूचना पर यातायात नगर पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल की। सीसीटीवी देखने पर तीन चोर सीढ़ी चढ़ते हुए नजर आए। एसओजी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी साक्ष्य जुटाए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड में अब हर गांव में घर-घर से उठेगा कूड़ा,सीएम धामी ने की घाेषणा

🔹चोर पहले से बाहर

वारदात में पांच से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका

चोरी की वारदात में करीब पांच लोगों के शामिल होने की आशंका पुलिस जता रही है। घटना के दौरान तीन चोर शोरूम में दाखिल हुए थे। बाद में चोरी का सामान ले जाने के लिए सीसीटीवी में एक कार आती दिख रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तिजोरी ले जाने के लिए कुछ चोर पहले से बाहर होंगे।

🔹हाथ में दस्ताने, मुंह में मास्क, सिर बांधे हुए थे चोर

चोरों ने शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के लिए उन्होंने हर पैंतरा अपनाया। चोर वारदात के दौरान हाथ में दस्ताने, मुंह में मास्क और सिर पर मफलर बांधे हुए थे। उनके हाथ में बड़ा हथौड़ा, कटर, सब्बल था। अंदर चलने की आवाज सुरक्षा गार्ड तक न चली जाए, इस कारण वे नंगे पैर अंदर दाखिल हुए। सीसीटीवी में तीनों चोर नंगे पैर जाते दिख रहे हैं।

🔹चोरों के जूते के निशान साफ दिख रहे 

चोर जिस खिड़की से अंदर दाखिल हुए उस खिड़की का लॉक भी लंबे समय से टूटा था। यहां से वह कांच की खिड़की सरकाते हुए अंदर दाखिल हुए। यहां लगी कुर्सी में चोरों के जूते के निशान साफ दिख रहे हैं। घटना की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर पीछे की खिड़की से दाखिल हुए। वहां से गोदाम के किनारे से होते हुए सीढ़ी चढ़कर शोरूम मालिक के कमरे में दाखिल हुए। यहां दरवाजा तोड़ा और तिजोरी खोलने की कोशिश की। तिजोरी नहीं खुलने पर उसे खींचकर 25 मीटर दूर तक ले गए और दूसरी खिड़की के रास्ते शोरूम के पास बन रहे निर्माणाधीन भवन की छत पर फेंक दी। फिर छत में रगड़ते हुए भवन के आगे तक ले गए। यहां से खेत में तिजोरी फेंकी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल कक्षा 01 से 12 तक संचालित विद्यालय एवं आंगनबाडी केन्द्र रहेंगे बंद

🔹दो सुरक्षा गार्ड तैनात, नहीं लगी भनक

शोरूम में दो सुरक्षा गार्ड रखे गए हैं जो रात की चौकीदारी करते हैं। हालांकि चोर शोरूम में पीछे के रास्ते दाखिल हुए। उन्होंने दरवाजे के अलावा कुछ नहीं तोड़ा। इस कारण गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह शोरूम खुलने के बाद ही चोरी का पता चल पाया।

चोरी के मामले में तहरीर मिलने के बाद अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरी हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मौका मुआयना भी कर लिया है। तहरीर में अभी इसका उल्लेख नहीं किया गया है कि तिजोरी में कितने पैसे थे। शोरूम मालिक ने अकाउंटेंट से तिजोरी में रखे कैश के बाबत पड़ताल कर कैश की जानकारी देने की बात कही है।-भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ