Haldwani News:हल्द्वानी में HIV के 400 से अधिक नए मामले किए गए दर्ज, हेल्थ डिपार्टमेंट में हड़कंप

हल्द्वानी में HIV के 400 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे हेल्थ डिपार्टमेंट में चिंता बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि नशीली दवाओं का उपयोग और असुरक्षित यौन संबंध इसके प्रमुख कारण हैं।
🌸महिलाओं और बच्चों में संक्रमण की दर अधिक है।
उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित एक हॉस्पिटल में जनवरी 2024 से मार्च 2025 के बीच HIV एड्स के नए 400 से अधिक मामले सामने आए हैं। इस चिंताजनक आंकड़ें ने हेल्थ डिपार्टमेंट और लोगों के लिए चिंता पैदा कर दी है। सबसे चिंता की बात है कि इस साल के मार्च महीने में 43 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
🌸रोज तीन नए मामले
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हर दिन कम से कम तीन नए मरीज सामने आ रहे हैं। जिनके अंदर कई तरह के लक्षण दिखने को मिल रहा है। इस तरह से आकड़ों का बढ़ना गंभीर स्थिति की तरफ इशारा करता है। उन्होंने इस तरह से नए केसेस पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। रिपोर्ट्स की बात करें तो जारी किए गए रिपोर्ट में सबसे अधिक केसेस महिलाओं और बच्चों में देखा जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में केसेस मिलने का कारण माता-पिता की जानकारी की कमी और समय पर इलाज न मिल पाना अहम वजह हैं।
🌸क्यों बढ़ रहा मामला?
हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि HIV के बढ़ते मामलों के पीछे नशीली दवाओं का लगातार खाना और असुरक्षित सेक्स सबसे अहम कारण हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, नशे लेने वाले लोग एक-दूसरे के इंजेक्शन शेयर करते हैं, जिससे इन्फेक्शन तेजी से फैलता है. रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि असुरक्षित यौन संबंध, जैसे कंडोम का यूज न करना, HIV संक्रमण का एक सबसे बड़ा कारण है.
🌸कैसे फैलता है यह संक्रमण?
HIV शारीरिक तरल पदार्थों के जरिए एक दूसरे में फैलता है, जैसे ब्लड, मां का दूध, वीर्य और योनि द्रव. एक्सपर्ट बताते है कि HIV धीरे-धीरे प्रतिरक्षा को कमजोर कर देता है। जिस वजह से एड्स होने की संभावना बढ़ जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस संक्रमण का कोई प्रॉपर इलाज नहीं है। लेकिन कुछ दवा जरूर मौजूद है जो इस संक्रमण को बढ़ने से रोक सकता है। ऐसे में व्यक्ति को स्वस्थ रहने में काफी मदद मिलती है। इस खबर का मकसद सिर्फ जागरूकता फैलाना है अधिक जानकारी के लिए आप पेशेवर डॉक्टरों से बात करें।