Haldwani News:बहुचर्चित अंकित हत्याकांड में फरार माही के नौकर और नौकरानी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में बहुचर्चित अंकित हत्याकांड मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के मालदा से हुई है। नौकर और नौकरानी अंकित हत्याकांड के बाद पश्चिम बंगाल भाग गये थे।

🔹मामले में पांचों आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार 

मिली जानकारी के अनुसार कोबरा से अंकित को डसवाने वाली मास्टरमाइंट माही उर्फ डौली और उसका प्रेमी दीप कांडपाल शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़े थे। वहीं, सपेरा रमेश नाथ 18 जुलाई को ही दबोच लिया गया था।अब पुलिस का फोकस फरार नौकर-नौकरानी को पकड़ना था। सोमवार को पुलिस ने बंगाल में दबिश दी और मालदा में रतुवा थानाक्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव से नौकरानी ऊषा देवी व उसके पति राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 20 नवंबर 2024

🔹ट्रांजिट रिमांड पर हल्द्वानी लाएगी पुलिस

जिसके बाद दोनों हत्यारोपितों को बंगाल की स्थानीय कोर्ट में पेशकर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड भी हासिल कर ली है। कल देर रात या बुधवार सुबह तक पुलिस इन्हें पूछताछ के लिए हल्द्वानी लाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 18 नवंबर 2024

🔹टीम में रहें शामिल

एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज जगदीप नेगी, एसआइ बबीता, हेड कांस्टेबल, त्रिलोक रौतेला, सिपाही अशोक रावत, भानू प्रताप, ममता कांबोज। वहीं, हल्द्वानी में सर्विलांस टीम के कांस्टेबल अनिल गिरी भी बंगाल की टीम की मदद करते रहे।