Haldwani News:रिटायर्ड एसआई के घर हुई चोरी का खुलासा, लाखों के आभूषण के साथ तीन चोरो को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में घरों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को चोरों के पास से लगभग 500000 के आभूषण बरामद हुए हैं।

🔹जाने मामला 

29 सितंबर को आरटीओ रोड उदय लालपुर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी पूर्व पुलिस कर्मी के घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से लगभग 500000 के आभूषण बरामद हुए हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी का खुलासा किया है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भविष्य को सुरक्षित करने की चली पाठशाला बिन्ता के स्कूली बच्चों को द्वाराहाट पुलिस ने पढ़ाया जिम्मेदारी का पाठ विभिन्न लाभप्रद जानकारियों से स्कूली बच्चे हुए लाभान्वित

🔹काफी समय से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाएं 

बता दें कि, इससे पहले भी एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में घरों में हुई चोरी का खुलासा किया था, मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार भी किया। पुलिस को उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद हुआ था।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि काफी समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है, उन्हें लगातार चोरी की शिकायत मिल रही हैं। मामले में उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं। चोरों की तलाश की जा रही हैं।