हाईकोर्ट द्वारा हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने के निर्देश किये जारी
हरिद्वार के लंबित और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय ने अपना कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है जहां पंचायत चुनावों को लेकर दायर की गई एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा अगस्त के प्रथम सप्ताह में ही अधिसूचना जारी करने के निर्देश राज्य सरकार को जारी कर दिए गए हैं
मामले के मुताबिक दरअसल हरिद्वार निवासी एक रंजन त्यागी नामक याचिकाकर्ता ने जनहित याचिका दायर कर हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को जल्द कराने की मांग रखी थी वहीं याचिकाकर्ता द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन की दलील देकर निर्वाचन कराने संबंधित प्रकरण पर याचिकाकर्ता को आखिरकार कामयाबी हासिल हो गई
वहीं राज्य सरकार को अगस्त के पहले सप्ताह में ही अधिसूचना जारी करने के निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि निकायों और पंचायतों का परिसीमन और आरक्षण संबंधित कार्य भी पूरा कर लिया गया है अब उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा सुनवाई हेतु 17 अगस्त की तारीख नियत की गई है !