नैनीताल में गवर्नर गोल्फ कप का होगा टूनार्मेंट — राज्यपाल

0
ख़बर शेयर करें -

 

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में राजभवन गोल्फ क्लब, नैनीताल की एक्जीक्यूटिव काउन्सिल की बैठक संपन्न हुई।

 

बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।
बैठक में 18वें गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता-2022 की तिथियां भी निर्धारित की गई। गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता 16 से 18 सितम्बर, 2022 तक आयोजित की जाएंगी।

 

बैठक में राज्यपाल ने गोल्फ क्लब की मैम्बरशिप बढ़ाने के लिए मैम्बरशिप शुल्क में कटौती की है। उत्तराखण्ड राज्य के निवासियों के लिए पूर्व में निर्धारित मैम्बरशिप शुल्क 01 लाख से घटाकर 51 हजार रूपये, जूनियर खिलाड़ियों के लिए 25 हजार से घटाकर 12 हजार रूपये, संस्थागत मैम्बरशिप को 05 लाख से घटाकर 1.25 लाख रूपये और कॉरपोरेट मैम्बरशिप को 06 लाख से घटाकर 2.5 लाख रूपये किया गया।

 

इसके अलावा गोल्फ कोर्स में लगने वाली ग्रीन फीस (डे एण्ड प्ले फीस) को महिलाओं के लिए रू 200 से घटाकर 150 व स्टूडेंट्स के लिए रू0 200 से घटाकर 100 किया गया। उन्होंने कहा कि मैम्बरशिप फीस को घटाने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को गोल्फ से जोड़ना है।

 

राज्यपाल ने विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को गोल्फ के प्रति आकर्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत की बेटी अदिती अशोक ने ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया ।
उनसे प्रेरणा कई उत्तराखण्ड की बच्चियां गोल्फ में देश एवं प्रदेश का नाम ऊंचा कर सकती हैं इसके लिए बच्चियों को आगे लाने की जरूरत है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *