सरकार के नुमाइंदे कर रहे जनता को भ्रमित,यदि राष्ट्रीय राजमार्ग में चोंसली कोसी एवं पांडे खोला शैल चितई में बाईपास बनाने का आदेश हो गया है तो जनता को दिखाए शासनादेश-बिट्टू कर्नाटक

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-आज प्रेस को जारी एक बयान में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि सरकार के नुमाइंदों एवम महत्वपूर्ण पदों में बैठे जनता द्वारा निर्वाचित माननीयों द्वारा जनता को ये कह कर भ्रमित किया जा रहा है कि एन एच 87 का विस्तारीकरण नगर से न करके चोंसली कोसी एवं पांडे खोला शैल चितई बाईपास बनाने का आदेश कर दिया गया है,उन्होंने कहा कि यदि इस बात में रत्ती भर की भी सच्चाई है तो सरकार के प्रवक्ता बने उन माननीय को इसका शासनादेश अथवा डी पी आर की कॉपी जनता के सामने रखनी चाहिए। 

🔹कुछ लोग राजनीति के उद्देश्य से लोगो को बहकाने का काम कर रहे 

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता एवम जनता द्वारा निर्वाचित कर महत्वपूर्ण पदों में बैठाए गए व्यक्ति बिना किसी जानकारी के मंचो से एवम एक पोर्टल के माध्यम से यह वक्तव्य दे रहे है कि नेशनल हाईवे 87 का विस्तारीकरण चोंसली से कोशी एवं पांडे खोला शैल चितई बाईपास स्वीकृत कर दिया गया है।कुछ लोग राजनीति के उद्देश्य से लोगो को बहकाने का काम कर रहे है।

कर्नाटक ने कहा कि उनके द्वारा विगत दस बारह वर्षो से लगातार ज्ञापन के माध्यम से, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी.जोशी से व्यक्तिगत रूप से चार बार मिलकर वार्ता की गई है।उन्होंने कहा कि केवल केंद्रीय मंत्री गडकरी जी द्वारा ही उन्हें यह आश्वासन भी दिया है की एन एच 87 का विस्तारीकरण नगर से नही किया जायेगा और इसे चोंसली से ही किया जाएगा, लेकिन इस संबंध में आज दिनांक तक न कोई शासनादेश निर्गत हुआ है और न ही अभी इसकी डी पी आर बनी है।

उन्होंने कहा कि आज जनता को भ्रमित करना वाले नेता एवम माननीय ये बताए कि कितनी बार उन्होंने जनहित में इस राष्ट्रीय राजमार्ग को नगर से न आने देने के लिए अपने स्तर से प्रयास किए है,यदि इन लोगो ले द्वारा एक भी प्रयास इस मुद्दे पर किया गया है तो उसका साक्ष्य जनता के सामने रखे।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में फायदा लेने के हिसाब से  सरकार के माननीय राष्ट्रीय राजमार्ग  चोंसली कोशी एवं पांडे खोला शैल चितई में बाईपास स्वीकृत हो चुका है बोल कर जनता को भ्रमित कर रहे है और एक न्यूज पोर्टल के द्वारा इसे प्रसारित भी किया गया जो हास्यपद है।उन्होंने कहा कि  उनके द्वारा लगातार  दस बारह वर्षो से केंद्रीय मंत्रियों सहित अन्य स्तरों पर लगातार मांग की जाती रही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तारीकरण नगर से न करके बाईपास बना कर किया जाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा के वो माननीय कोरी बयानबाजी करने से बचे और साक्ष्य के रूप में अपने कहे गए वक्तव्य को साबित करने के लिए उक्त का शासनादेश जनता के सामने रखे।यदि वे शासनादेश रखने में स्वयं को असमर्थ महसूस कर रहे है तो कम से कम इसकी डी पी आर जनता के समक्ष रखे ताकि जनता को भी यकीन हो पाए।उन्होंने कहा कि केवल कोरे बयान देकर कोई जनता को बेवकूफ नहीं बना सकता और न इस तरह के बयानों को प्रसारित करके कोई न्यूज पोर्टल अपनी छवि बना सकता है।उन्होंने कहा कि ऐसा कोरा बयान देकर संबंधित जनता के सामने केवल अपना मजाक उड़वा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *