गुंजन ने नए इरादों के साथ जीती मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता जीती
इरादे मजबूत हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर लेता है यही करके दिखाया
चंपावत की तल्ला देश तामली की बेटी गुंजन नए इरादों में आयोजित मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता जीती है
उनकी मिस उत्तराखंड बनने पर उनके गृह क्षेत्र न्यूज़ चला देश के साथ समूचे चंपावत जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है इस दौरान 10 अप्रैल को देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में बंधने मिस उत्तराखंड का खिताब जीता
हिमालया बजे संस्था की ओर से अशोक गहलोत ने प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के फाइनल में 19 प्रतिभागी पहुंचे और फिर गांव की रहने वाली है और गांव में ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं
और माता तुलसी देवी एक साधारण प्राणी है वर्तमान में फरीदाबाद से फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा कर रही है उनका कहना है कि वह आगे इंडिया मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए भी अपनी तैयारी जारी रखेंगी
उत्तराखंड बनने पर उनके फूफा नरेंद्र चाचा मदन सिंह महर सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है