जीजीआईसी अल्मोड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र को सभासद अमित ने कुर्सियों का किया वितरण

ख़बर शेयर करें -

 

 

आज छत्रछाया परिवार द्वारा जी जीजीआईसी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कुर्सियों का वितरण किया गया छत्रछाया परिवार की अध्यक्ष श्वेता उपाध्याय ने बताया कि सभासद अमित साह (मोनू )द्वारा उन्हें ज्ञात हुआ कि जी.जी.आई.सी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के पास बैठने के लिए टेबल कुर्सीओं का अभाव है जिसको देखते हुए तत्काल छत्रछाया परिवार की अध्यक्ष श्वेता उपाध्याय और सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा प्रयासों से आज बच्चों को टेबल कुर्सियों का वितरण कर दिया गया

 

यह भी पढ़ें 👉  चाय की आड़ में बेच रहा था शराब अब जाना पड़ा जेल

 

 

 

 

 

जिससे बच्चों को आज टेबल कुर्सी की प्राप्ति होने से उनकी समस्याओं का समाधान भी हो गया आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ती ज्योति जोशी द्वारा सभासद अमित साह (मोनू)और छत्रछाया परिवार की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता उपाध्याय और उनके साथी कृष्णा सिंह, सभासद अर्जुन बिष्ट, सभासद मनोज जोशी, नरेंद्र बिष्ट पूर्व फौजी,देवेंद्र सतपाल, सलमान अंसारी,विक्रम बिष्ट, भूपेंद्र सिंह बिष्ट,पंकज जोशी, पीयूष कुमार, गुणवंत ,धीरज बिष्ट, आदित्य जोशी,का हार्दिक आभार प्रकट किया गया

यह भी पढ़ें 👉  *विधान सभा अल्मोड़ा की लोक निर्माण विभाग की समस्त सड़कों का तत्काल सुधारीकरण/मरम्मत/डामरीकरण कराये सरकार-कर्नाटक*

 

 

 

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments