पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिये कर्मचारियों नेखोल मोर्चा

आज पुरानी पेंशन योजना के लिए दिनांक 26/2/23को हल्द्वानी वाटिका वैकट हाल में होने वाली रैली हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया गया जिसमें गांधी इंटर कालेज कृषि विभाग स्टेट बैंक एवं वन विभाग जल संसाथान के कर्मचारियों से सम्पर्क स्थापित कर रैली हेतु प्रेरित किया गया।
।।इसका नेतृत्व N O P S के सक्रिय सदस्य मोहन सिंह द्वारा किया गया । सहयोगी सदस्य भूपेश पाण्डेय विजय गैड़ा गंगवार जी लक्ष्मण रावत जी वन्दना चौधरी निलीमा लक्ष्मी धपोला परिहार एवं सुरेश भट्ट आदि रहे ।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें