खबर अल्मोड़ा से सिंचाई व लघुडाल विभाग टेंडर प्रक्रिया करें पूरी –जिलाधिकारी
जिलाधिकारी वंदना ने सिंचाई विभाग तथा लघुडाल विभाग की जिला योजना, राज्य सेक्टर तथा बाह्य सहायतित योजनाओं के कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्यों में अभी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है,
उनमें टेंडर समेत सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए कार्यों को दिसंबर माह के अंत तक पूरा करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कार्यों को करते हुए गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि जिन कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं हो, उन कार्यों के लिए संबंधित ठेकेदार से वार्ता करें तथा तय समय सीमा के तहत कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि गतिमान कार्यों का समय समय पर निरीक्षण करें तथा इसकी प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
बैठक में अधिशाषी अभियंता सिंचाई मोहन सिंह रावत समेत अन्य उपस्थित रहे।